उत्तर प्रदेश: बीते दिनों रूड़की पुलिस प्रशासन उस समय बुरी तरह बोखला गया जब उन्हें खबर मिली की पूर्वी राजपुताना अनाज मंण्डी निवासी नलिन गुप्ता पुत्री मदन लाल गुप्ता से कुख्यात डाॅन सचिन खोखर ने 20 लाख रूपये की चैथ मांगी है जिसके चलते पूरा पुलिस अमला सतर्क हो गया और एस.पी देहात मणीकांत मिश्रा ने मामले पर संज्ञान लेते हुए गंगनहर कोतवाली प्रभारी अमरचंद शर्मा एस.एस.आई चंद्र मोहन सिंह के नेतृत्व में टीम गठित कर मामले की सरगर्मी से छानबीन शुरू कर दी जिसके चलते आखिर पुलिस के हाथ कुछ ऐसे सुराग आए जिस पर काम करते हुए पुलिस आगे बढ़ी और जल्द ही पुलिस के काबू आया एक ऐसा फर्जी अपराधी सामने आया जिसने इलाके के कुख्यात डाॅन के नाम से चैथ मांगकर पूरे पुलिस प्रशासन को खुब छकाया। जांच के बाद सामने आई कहानी कुछ इस तरह थी इंतजार पुत्र फतेह मोहम्मद निवासी मख्याली कलां थाना लक्सर हरिद्वार जो कि रूड़की में एक रिक्शा पोलर का काम करता था उसे मालूम था की नलिन गुप्ता एक धनी परिवार से संबध रखती है पैसे के लालच में उसने दो बार अलग अलग फोनो का उपयोग करते हुए 20 लाख की मांग की थी परन्तु एस.एस.पी देहात मणीकांत मिश्रा निरक्षक अमरचंद शर्मा एस.एस.आई चंद्र मोहन सिहं उप. निरक्षक यशवंत सिंह व अन्य पुलिस अधिकारियों की टीम ने इस फर्जी डाॅन को पुलिस तत्परता दिखाते हुए काबू कर मामले का खुलासा किया जिसके बाद जहां पुलिस प्रशासन को चैन वही गुप्ता परिवार ने सकून की सांस ली।
फर्जी डाॅन बना रिक्शा वाला
रोचक जानकारी
लाइफ स्टाइल
More