सोमवार को जिलाधिकारी जनसुनवाई करने के बाद फील्ड में निकल गये और अचानक बहेरी क्रय केंद्र पर जा धमके। वहां गंदगी मिलने पर केंद्र प्रभारी को कड़ी फटकार लगाई। वहां 5 हजार लक्ष्य के सापेक्ष 1955 कुंतल खरीद हुई थी। इसके बाद पंदह व लखनापार क्रय केंद्र पर गये। लखनापार में भी खरीद को बढ़ाने का निर्देश दिया। वहां से फिर सिकंदरपुर क्रय केंद्र पर गये तो वहां भी खरीद की स्थिति पर असंतोष जताया। वहां 50 हजार कुंतल खरीद का लक्ष्य है जबकि अब तक 1986 कुंतल गेहूं की खरीदा जा सका है। केंद्र प्रभारी ने बोरी उपलब्ध नही होने की बात कही। इस पर जिलाधिकारी ने डिप्टी आरएमओ को फोन कर तत्काल बोरी उपलब्ध कराने का निर्देश दिया। क्रय केंद्र डूहा बिहरा पर भी जाकर खरीद का जायजा लिया। खुले आसमान में गेहूं का स्टाॅक रखे जाने पर उसे गोदाम में भिजवाने का निर्देश दिया। जिलाधिकारी ने सभी केंद्र प्रभारियों को सख्त निर्देश दिया कि खरीद बढ़ाने के साथ किसानों की सुविधा का ध्यान रखें। आॅनलाईन खाते में पैसा भेजने में भी तेजी बनाये रखें।
जिलाधिकारी गोविंद राजू एनएस ने सोमवार को आधा दर्जन क्रय केंद्रों पर अचानक पहुंचे। उन्होंने धीमी खरीद में तेजी लाने का निर्देश देते हुए किसानों की सुविधा का हरसम्भव ख्याल रखने का निर्देश केंद्र प्रभारियों को दिया।
रोचक जानकारी
लाइफ स्टाइल
More