*फीरोजाबाद :* एडीएम का पेशकार स्टांप चोरी के एक मामले में रिश्वत मांगने में फंस गया है। दफ्तर के बाहर ही सौदेबाजी की क्लि¨पग के डीएम नेहा शर्मा के पास पहुंचने के पास पेशकार को निलंबित कर दिया है। मामले की जांच सिटी मजिस्ट्रेट को सौंपी है।
मामला एडीएम कोर्ट से जुड़ा हुआ बताया जा रहा है। कोर्ट में स्टांप चोरी का एक वाद चल रहा है। इस मामले में एडीएम के पेशकार ने संबंधित पक्ष से मामला निबटाने के लिए 70 हजार रुपये की मांग की। बताया जाता है कि दफ्तर के बाहर ही पूरी सौदेबाजी हुई व इसकी किसी ने क्लिपिंग बना ली। क्लिपिंग में एडीएम के पेशकार रमेश चंद्र कह रहे हैं कि तुम्हारा मामला फंस गया है। अगर मामले को खत्म कराना है…✍
⚪इस डील की पूरी क्लिपिंग को सीडी में के रूप में डीएम नेहा शर्मा को सौंपा। डीएम नेहा शर्मा ने सीडी को देखा तो प्रारंभिक जांच में पेशकार रमेश चंद्र को निलंबित करते हुए उक्त पूरे प्रकरण की जांच सिटी मजिस्ट्रेट को सौंपी है। पेशकार पर होने वाली कार्रवाई से कलेक्ट्रेट कर्मचारियों में खलबली मची हुई है। देर शाम कर्मचारी एक दूसरे को फोन कर मामले की जानकारी लेते हुए नजर आए।
‘पेशकार के खिलाफ एक सीडी मिली है। पेशकार को निलंबित कर जांच बैठा दी है। जांच में बयान दर्ज किए जाएंगे। दोषी पाए जाने पर पेशकार के खिलाफ मुकदमा दर्ज करा सख्त कार्रवाई की जाएगी। भ्रष्टाचार में किसी को भी नहीं बख्शा जाएगा।’