Breking news. EVM के खिलाफ
थाना अमन विहार में शिकायत
EVM में गड़बड़ी को लेकर बाहरी दिल्ली थाना अमन विहार में शिकायत प्रत्याशी ने की बोटिंग रद करने मांग।
प्रत्याशी का दावा उसके वोट हुए ट्रांसफर जिसको लेकर RO से फोन पर बताई सच्चाई RO ने साधी चुप्पी कल मिलने दिया वक़्त
बाहरी दिल्ली में EVM का घुटाला सामने आया है दिल्ली के मुंडका विधानसभा 8 में वार्ड नम्बर 36 N वार्ड में नगर निगम के चुनाव की गिनती आज रानी खेड़ा में हुई जिस में भागय विहार से मैदान में NCP पार्टी के प्रत्याशी केशव चुनाव की लाइन में थे जेसे जेसे प्रत्याशियों को मिलने वाले बोटों का पता चला और जब उन्हें मिले हुए बोटों का मिलान किया जिसे देखकर उनके होश उड़ गए।
होश उड़ने का कारण उसके अपने घर के एकसाथ 9 वोट डाले गए थे पर EVM में सिर्फ 4 वोटों निकले जब उन्हें बताया गया अब EVM ख़ाली होगया अब कोई वोट नहीं हैं जिसके बाद से प्रत्याशी अपने घरेलू वोट की जाँच पड़ताल में जुटा सभी ने अपना मतदान सही बताया जिस से EVM पर अपने वोट किसी दूसरी पार्टी को ट्रांसफर हो जाने का दावा किया और प्रत्याशी और समर्थक RO ऑफिस पोहचे RO ऑफिस से निकल गए थे Ro के फोन पर लगातार संपर्क करने की कोशिश होती रही पर घंटो फोन नहीं उठाया गया जिसके बाद प्रत्याशी कंझावला थाने के एसीपी से मिलकर सारी घटना बताई पर पुलिस ने अपना अधिकार न होने की बात कहकर वापस भेज दिया जिसके बाद प्रत्याशी अपने निवास अधिकार छेत्र थाना अमन विहार से पीसीआर को इस घटना की इतला लिखवाई जिसके बाद थाना अमन विहार पुलिस ने शिकायत दर्ज़ कर कार्यवाही के लिए व् Ro को शिकायत की जानकारी देने के बाद कार्यवाही के लिए कहा है।
DDno, 48B date, 26/4/2017 दर्ज़ की गई।
प्रत्याशी ने EVM में वोट ट्रांसफर होने का दावा किया है बताया बोट डाले कही पोहचे कही।
प्रत्याशी पोहचा थाने AVM के घुटाले का कर रहा है खुलासा प्रत्याशी ने EVM पर गड़बड़ी को लेकर पूरी जाँच होने से पहले जीते हुए प्रत्याशियों को नाम घोषित नहीं करने पर रोक की मांग की है और मतदान को रद्द करने की मांग की है।
प्रत्याशी ने कहा ये जीत EVM की गड़बड़ी की है सच्चाई की नहीं लोकतंत्र का खून हुआ है इसकी जाँच कर साबित किया जाए पब्लिक के वोटों को छोड़ो मेरे 5 बोटों का पता लगा कर बताएं उसके बाद ही जीत हार का फैसला दें।