ब्यूरो:रिजर्व बैंक ऑफ़ इंडिया ने पिछले साल चलन में आए 2000 रूपये के नोट को लेकर बड़ा फैसला लिया है l इससे आपकी टेंशन बढ़ सकती है l वही आर बी आई ने देश भर के सभी बैंको को इस बाबत निर्देश भी जारी कर दिए है l इसके साथ ही सभी बैंको को निर्देशित किया गया है कि वह छोटे नोटों का प्रचलन में लाये l उधर स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया ने इस संबधं में सभी बैंक शाखाओ को निर्देश जारी कर दिए है l SBI की और से जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक आर बी आई ने 15 नवम्बर को हुई बैठक में तय किया गया है ATM के साफ्टवेयर अभी 200 या इससे छोटे नोटों का चलाने के लिए अपडेट नही है ऐसे में एटीएम में भी 2000 रूपये के नोटों की आपूर्ति नही हो पा रही है l इस आपूर्ति को बरकरार रखने के लिए आरबीआई की करेंसी चेस्ट से अगले तीन महीने तक केवल 200 रूपये और इससे छोटे नोट ही बैंको को उपलब्ध कराए जायेंगे l
2000 के नोट को लेकर RBI ने लिया फैसला
रोचक जानकारी
लाइफ स्टाइल
More