यशपाल मलिक पर हुए हमले की निन्दा का दौर थमने पर नही आ रहा जहंा इस हमले के कारण सुबे सिहं समैन की शामत आ गयी है, वहीं जाट नेताओं ने सरकार के प्रति कड़ा रूख अपनाया है। नेताओं ने बिबैन खाप के 52 गांवों की महापंचायत को कन्हडी गांव में बुलाकर सुबे सिहं समैन का हुक्का पानी बंद किया है साथ ही 7 दिन के अन्दर समैन गांव को मामले की सफाई देने की चेतावनी दी है, ध्यान रहे कि बिबैन खाप की इस खाप की विशेषता यह है कि यह खाप सर्व जातिए खाप है और इस खाप को समाजिक व राजनीतिक पकड़ गहरी है आप को यहां बता दें कि कन्हड़ी गांव वो गांव है जिसने बीते इतिहास में कई बार सरकारों के दांत खट्टे किए हैं अब की बार बिबैन खाप के साथ कन्हडी गांव की हाजरी खाप की मजबूती करती नजर आ रही है। ध्यान रहे कि यशपाल मलिक हुए हमले के बाद मलिक समर्थकों ने कन्हडी गांव जाम भी लगाया गया था जिसमें प्रशासन द्वारा मलिक समर्थकों से र्दुव्यवहार किया गया था जिससे नराज खाप ने सरकार व प्रशासन को आड़े हाथ लेते हुए केस वापस लेने की मांग की है।
हुक्का कहां जा के पियेगें समैन वाले
रोचक जानकारी
लाइफ स्टाइल
More