सैन्य ठिकानों को निशाना बनाने के पाक के इरादे को भारतीय वायुसेना ने इस तरह किया नाकामयाब

0
411

नई दिल्ली: 

पाकिस्तान से भारतीय सीमा में घुसे दो पाकिस्तानी विमानों का निशाना भारतीय सैन्य ठिकाने थे, लेकिन भारतीय वायुसेना की (IAF) त्वरित कार्रवाई (IAF Air Strike) से वे अपने इरादे में सफल नहीं हो सके. पाकिस्तानी विमानों ने दो बम खेत में गिराए जिससे एक नौ साल की बच्ची जख्मी हो गई. भारतीय वायुसेना (Indian Airforce) की आक्रामक जवाबी कार्रवाई के चलते पाकिस्तानी लड़ाकू विमानों को तुरंत लौटना पड़ा.

सूत्रों के अनुसार बुधवार को सुबह करीब 10.20 बजे राजौरी के नौशेरा के पास कलाल से पाक के तीन लड़ाकू विमान घुसे. वायुसेना (Indian Air Force) के मिग-21 बाइसन ने इनका पीछा किया. उसी वक्त पाक विमानों ने दो बम खेत में गिरा दिए, जबकि इनका टारगेट भारत के सैन्य ठिकाने थे. पाक के बम से एक नौ साल की बच्ची घायल हो गई.

उसी वक्त संभवतः भारतीय वायुसेना (IAF) का मिग-21 पाक इलाके के पास गया. वहीं पर नीचे से पाक एयर डिफेंस गन ने फायर किया और जान बचाने के लिए पायलट इजेक्ट कर गए. पाक विमान झगड़ इलाके से वापस अपने इलाके में चले गए.