विनीता 

ब्यूरो,देहरादून: केदारनाथ को नए कलेवर को निखारने के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी की खास रूचि के बाद प्रदेश सरकार ने तेजी से कदम बढ़ाने शुरू कर दिए है l इस पुनर्निर्माण कार्य के मुद्देनजर राज्य सरकार ट्रस्ट बनाने जा रही है l  इस कार्य के लिये कोई भी व्यक्ति ऑनलाइन केदारनाथ के पुनर्निर्माण कार्य में अपनी सहभागिता को सुनश्चित कर सकेगा l कैबिनेट  मंत्री  एवं शासकीय प्रवक्ता मदन कौशिक का दावा है l की अगले साल तक केदारनाथ बिल्कुल नए कलेवर में नजर आएगा l कैबिनेट मंत्री व सरकार के प्रवक्ता मदन कौशिक ने संवाददाताओं के सवाल के जवाब में कहा है कि वर्तमानमें जिंदल ग्रुप सीएसआर के तहत पुनर्निर्माण कार्यो में सहभागिता कर रहा हैl जून 2013 की आपदा के बाद केदारपुरी को सुंदर बनाने में जुटे नेहरू पर्वतारोहण सस्थान को ही इसका माध्यम बनाया गया है l सरकार ने केदारपुरी के लिए नए सिरे से प्लान तैयार किया है, और सभी सहयोग से प्लान तैयार किया है और सभी सहयोग से आर्थिक ससाधन जुटाए जायेंगे इस कड़ी में केदारनाथ के लिए ट्रस्ट की स्थापना की जाएगी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने केदारनाथ में खास रूचि ली है इस  वर्ष केदारनाथ के कपाट खुलने के मौके पर खुद मौजूद थे तो कपट बंद होने से पहले नरेन्द्र मोदी जी ने केदारनाथ में पुनर्निर्माण  कार्यो का शिलान्यास  भी किया और खुद भी मोदी जी केदारनाथ के पुनर्निर्माण कार्यो पर नजर रख रहे है यह सब देख कर राज्य सरकार केदारपुरी को सवारने में कोई कोर-कसर  नहीं छोड़ना चाहती  इसलिए मशीनरी को निर्देश दिए गये है पुनर्निर्माण कार्यो में समय्बधता का विशेष ध्यान रखा जाये