अशोक झा
लोहरदगा। विधायक प्रतिनिधि आलोक कुमार साहू ने कहा कि कल सरकारी नियमों को ताक में रखकर मरम्मति एवं रखरखाव योजना से बनने वाले जोड़ा अंबा से मेरले पथ का शिलान्यास माननीय सांसद लोहरदगा के द्वारा किया गया ।श्री साहू ने कहा कि सरकारी नियम के तहत किसी भी योजना का शिलान्यास तब होता है जब उस योजना का टेंडर हो जाता है संवेदक के द्वारा एग्रीमेंट कर लिया जाता है लेकिन इस सड़क में कल तक टेंडर भरने की अंतिम तिथि था अभी टेंडर खुला ही नहीं है ना ही एग्रीमेंट हुआ है लेकिन इसका शिलान्यास कर दिया गया श्री साहू ने कहा इस सड़क का शिलान्यास कर झूठा श्रेय लेने के साथ-साथ जनता को गुमराह किया जा रहा है ।सरकारी प्रावधान के अंतर्गत पीएमजीएसवाई सड़क का शिलान्यास सांसद के द्वारा और राज्य संपोषित एवं मरम्मति एवं रखरखाव योजना का शिलान्यास या उद्घाटन विधायक के द्वारा किया जाता है लोहरदगा के माननीय विधायक श्री सुखदेव भगत ने वर्ष 2017 में इस पथ का निर्माण कराने हेतु विधानसभा में आवाज उठाए थे और अभी शीतकालीन सत्र में दिनांक 24 12 2018 को विधायक ने पुनः विधानसभा में इस सड़क का निर्माण कराने का आवाज उठाएं तथा 27-12-2018 को विभाग के सचिव आराधना पटनायक से मुलाकात कर इस सड़क का निर्माण कराने की मांग किए थे आराधना पटनायक ने इस सड़क का निर्माण कराने का आश्वासन विधायक को दिए थे तब इस योजना की स्वीकृति मिली श्री साहू ने कहा कार्यपालक अभियंता आर इ आओ लोहरदगा ने बताया कि शिलान्यास में विभाग की कोई सहमति नहीं ली गई क्योंकि अभी तक इस योजना का टेंडर ही नहीं हुआ है श्री साहू ने कहा कि चुनाव को देखते हुए आनन-फानन में सरकारी नियमों की धज्जियां उड़ाते हुए बिना टेंडर हुए इस सड़क का शिलान्यास किया गया ऐसे भी भाजपा वाले दूसरों के किए हुए कार्यों को अपना बताकर झूठा श्रेय लेने की आदत उनकी रही है।