अशोक कुमार झा
जिला संवाददाता, रांची। झारखंड के सिमडेगा जिले के जलडेगा प्रखंड में कथित रूप से भूख से 11 साल की एक लड़की संतोषी की मौत के बाद उसकी मां के उत्पीड़न के सवाल पर राज्य के खाद्य मंत्री सरयू राय ने आज कहा है कि ऐसा करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. सरयू राय ने न्यूज एजेंसी एएनआइ से कहा है कि अगर कोई बच्ची की मां कोयली देवी को कोई धमकी देगा तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जायेगी. उन्होंने इस बात के लिए आश्वस्त किया कि उनके साथ अब कोई और समस्या नहीं होगी.
उल्लेखनीय है जलडेगा प्रखंड के कारीमाटी गांव की संतोषी कुमारी की स्कूल में दुर्गा पूजा की छुट्टियों के दौरान मौत हो गयी थी. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, छुट्टी के कारण वह मध्याह्न भोजन के लाभ से वंचित थी. शुक्रवार की शाम संतोषी के परिवार को कुछ लोगों ने घर में घुस कर धमकी दी. घर से सामान फेंक देने की धमकी दी थी. कहा गया कि कोयली देवी से गाली-गलौज की गयी और गांव से निकल जाने को कहा गया. इसके बाद पूरा परिवार रात भर डरा-सहमा रहा और शनिवार सुबह कोयली देवी ने अपने परिवार के साथ गांव छोड़ दिया।