घरेलू बाजारों के लिए मई सीरीज की शुरुआत कमजोरी के साथ हुई है। सैंसेक्स और निफ्टी करीब 0.5 फीसदी तक गिरकर बंद हुए हैं। कमजोरी के इस माहौल में आज निफ्टी 9282.25 तक फिसला, जबकि सैंसेक्स ने 29848.21 तक गोता लगाया। अंत में निफ्टी 9300 के ऊपर जरूर बंद हुआ है, लेकिन सैंसेक्स 30000 के नीचे बंद हुआ है। कारोबार के अंत में सैंसेक्स 111.34 अंर यानि 0.37 फीसदी गिरकर 29,918.40 पर और निफ्टी 38.10 अंक यानि 0.41 फीसदी गिरकर 9,304.05 पर बंद हुआ है।
मिड-स्मॉलकैप शेयरों में मजबूती
आज मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में थोड़ा जोश नजर आया। बी.एस.ई. का मिडकैप इंडेक्स 0.2 फीसदी तक बढ़कर बंद हुआ है, जबकि निफ्टी के मिडकैप 100 इंडेक्स में करीब 0.4 फीसदी की मजबूती आई है। बी.एस.ई. का स्मॉलकैप इंडेक्स 0.5 फीसदी से ज्यादा चढ़कर बंद हुआ है।