विनीता 
संवाददाता, हल्द्वानी: रोडवेज कर्मचारी संयुक्त परिषद की ट्रैफिक शाखा हल्द्वानी के अध्यक्ष सुरेंद्र सिंह रावत
के सहायक कैशियर के पद पर रानीखेत डिपो में हटाने से रोडवेज कर्मी भड़क गए हैं। उन्होंने
संगठन की ओर से परिवहन निगम के मंडलीय प्रबंधक संचालन को ज्ञापन देकर हटाने को
अवैधानिक बताते हुए निंदा की है। साथ ही बदली का आदेश निरस्त नहीं होने पर आंदोलन की
संगठन मंत्री विनोद उनियाल ने बैठक में कहा कि मंडलीय प्रबंधक संचालन ने शाखाध्यक्ष का
तबादला षड़यंत्र के तहत किया गया है। इसके साथ ही कर्मचारियों को प्रताड़ित करने के उद्देश्य से
वार्षिक प्रविष्टियां गलत तरीके से दी जा रही हैं। निगम के कार्यरत संविदा एवं बाहय स्रोत
कर्मचारियों के वेतन से इएसआइ मद में कटौती के बावजूद इएसआइ कार्ड उपलब्ध नहीं कराये जा
रहे हैं। शाखा मंत्री उमेश चंद्र जोशी ने शखाअधयक्ष के पदो की समस्याओं का 15 दिन के भीतर
निस्तारण करने की मांग उठाई है। साथ ही मांगें पूरी नहीं होने पर 16 नवंबर से आंदोलन की बिगुल
बजाने की चेतावनी दी है l