अगामी 5 मई को पुरानी अनाज मंडी जींद में आयोजित होने वाली व्यवस्था परिवर्तन व ग्राम स्वराज स्थापना सम्मेलन ऐतिहासिक होगा। 4मई राष्ट्रीय लोक स्वराज पार्टी के प्रवक्ता व लोकसभा प्रभारी दीपा शर्मा ने कार्यकर्ता की बैठक में कही उन्हें जिम्मेवारीयां सौंपते हुए उन्होंने कहा कि सम्मेलन में मुख्यवक्ता राष्ट्रीय लोकस्वराज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व आईजी रणबीर सिंह शर्मा होंगे। उन्होंने बताया कि सम्मेलन का आयोजन केंद्र व प्रदेश सरकार की कारगुजारियों के बारे में लोगों को जागरूक करने के लिए किया गया है तथा पार्टी द्वारा बनाई गई जनकल्याणकारी नीतियों से अवगत करवाने के लिए किया गया है। उन्होंने बताया कि आज प्रदेश का हर व्यक्ति भ्रष्ट राजनीति ने तंग आ गया है और अब एक स्वच्छ छवि के इमानदार , जनता की आवाज को सुनने वाले और जनहित कार्यों को करने वाले नेता की आज जरूरत है। प्रदेश की जनता रणबीर शर्मा को अपना जनहितेषी नेता मान चुकी है। इस अवसर पर अनेक कार्यकर्ता मौजूद थे। यहाँ बता दे की जीदं की प्रदेश के राजनितिक इतिहास मे अमिट छाप है,माना जाता है कि अब तक जितने भी प्रदेशव्यापी आन्दोलन हुए उसमे से अधिकत्तर का बिगुल जीदं मे ही फुकां गया,लोकस्वराज पार्टी के इस सम्मेलन कि तैयारी को लेकर राजनिति गलियारे मे भी चर्चा गर्म है माना जा रहा है कि अगर इसी चाल से लो०स्व०पार्टी अपनी बडत बनाती है तो अगामी विधानसभाई चुनाव मे यह एक राजनैतिक विकल्प के रुप मे अपनी हाजरी दर्ज करेगी
व्यवस्था परिवर्तन व ग्राम स्वराज स्थापना सम्मेलन ऐतिहासिक:होगा ::दीपा शर्मा.
रोचक जानकारी
लाइफ स्टाइल
More