प्रतिभा,ब्यूरो,देहरादून-परिवहन विभाग जल्द ही वाहनों के परमिट लेने की व्यवस्था को बदलने वाला है l इसके लिए अब इस तरह से परमिट जारी किए जायेंगे राज्य गठन के 17 साल बाद भी परिवहन विभाग मोटर वाहन अधिनियम -1988 को तक पर रखकर स्टेट वाहन परमिट आरटीए की जगह देहरादून (एसटीए) से बाट रहा है l लेकिन अब यह व्यवस्था बदलने वाली है l
परिवहन मंत्री ने इस बात का संज्ञान लिया है l इससे आने वाले दिनों मई खासकर पहाड के दूरस्थ छेत्रो के वाहन स्वामियों को बड़ी राहत मिलेगी उन्हें छेत्रियो स्तर पर ही स्टेट वाहन परमिट मिल सकेगे RTA के माध्यम से स्टेट वाहन का परमिट देने की है l इसके अलावा यूपी जैसे मैदानी रज्य लोगे की सुविधा के लिए छेत्रियो स्तर पर आल इंडिया परमिट देने की व्यवस्था को लागू कर चूका है l यहा पर्वतीय रज्य और विषम भौगोलिक परिस्त्तिया होने के बाद भी लोगो को देहरादून में परमिट के लिए बुलाना उचित नहीं है l इस व्यवथा में बदलाव करने पर गंभीरता से विचार किया जा रहा है l