प्रदेश सरकार ने देशभर के 83 निजी अस्पतालों का लिस्ट जारी किया है, जहां सरकारी कर्मचारी अपने परिवार के आश्रित सदस्यों के साथ मुफ्त में इलाज करा सकेंगे। जारी किए अस्पतालों के लिस्ट में दिल्ली और रायपुर के एम्स जैसे बड़े अस्पतालों को भी शामिल किया गया है। सरकारी कर्मचारियों के इलाज के लिए इन अस्पतालों को 1 अप्रैल 2017 से 31 मार्च 2018 तक के लिए मान्यता दी गई है।
स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने बताया कि लिस्ट में प्रदेश के 44 निजी अस्पतालों और राज्य के बाहर 37 निजी अस्पतालों को शामिल किया गया है। इस संबंध में चिकित्सा शिक्षा विभाग द्वारा यहां मंत्रालय (महानदी भवन) से 29 अप्रैल को अध्यक्षता राजस्व मंडल बिलासपुर सहित शासन के सभी विभागाध्यक्षों, संभागीय कमिश्नरों और जिला कलेक्टरों को परिपत्र जारी कर दिया गया है।
छत्तीसगढ़ के इन अस्पतलों को किया गया शामिल
1. बाल गोपाल चिल्ड्रन हॉस्पिटल रायपुर, 2. जाउलकर हॉस्पिटल रायपुर, 3. किम्स सुपर स्पेशिलिटी हॉस्पिटल बिलासपुर, 3. मेट्रोकेयर हॉस्पिटल्स रायगढ़, 4. मसीही अस्पताल धमतरी, 5. मेडिशाईन हास्पिटल रायपुर, 6. रामकृष्ण केयर हास्पिटल रायपुर, 7. बालाजी सुपर स्पेशलिटी हास्पिटल रायपुर, 8. संजीवनी सीबीसीसी कैंसर हास्पिटल रायपुर, 9. सुयश हास्पिटल कोटा रायपुर, 10. ओम नेत्र केन्द्र रायपुर, 11. यशवंत हास्पिटल रायपुर, 12. ओ.पी. जिंदल हॉस्पिटल एण्ड रिसर्च सेंटर रायगढ़, 13. विशारद हॉस्पिटल रायपुर, 14. आरोग्य हॉस्पिटल रायपुर, 15. वी.वाय. हॉस्पिटल रायपुर, 16. गणेश विनायक आई हॉस्पिटल रायपुर, 17. स्पर्श मल्टीस्पेशिलिटी हॉस्पिटल भिलाई, 18. भवानी डायग्नोस्टिक सेन्टर रायपुर, 19. लाइफ वर्थ सुपरस्पेशिलिटी हॉस्पिटल रायपुर, 20. अपोलो हॉस्पिटल बिलासपुर, 21. मार्क हास्पिटल बिलासपुर, 22. मुंदड़ा हॉस्पीटल बिलासपुर, 23. एस्कार्ट हार्ट इंस्टीट्यूट एण्ड रिसर्च सेन्टर रायपुर, 24. एम.जी.एम-आई. हॉस्पिटल रायपुर, 25. जैन डेन्टल केयर हॉस्पिटल रायपुर, 26. बालाजी ट्रामा एण्ड सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल कोरबा, 27. अपोलो बी.एस.आर. हॉस्पिटल्स भिलाई, 28. माँ शारदा आरोग्य हॉस्पिटल रायपुर, 29. नारायणा हॉस्पिटल रायपुर, 30. साई बाबा नेत्रालय रायपुर, 31. शिशु भवन बिलासपुर, 32. चन्दूलाल चन्द्राकर मेमोरियल हॉस्पिटल भिलाई, 33. कालडा कॉस्मेटिक सजज़्री इंस्टीट्युट एण्ड बर्न सेंटर रायपुर, 34. विवेकानंद नेत्रालय एवं रिसर्च सेंटर रायपुर, 35. मित्तल इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस रायपुर, 36. नारायण ह्नदयालय एमएमआई रायपुर, 37. एएसजी हॉस्पिटल रायपुर, 38. रेटीना केयर सुपर स्पेसिलिटी आई क्लिीनिक रायपुर, 39. आरएस पॉलीक्लिीनिक एण्ड डायग्नोस्टिक सेंटर रायपुर, 40. ओम हॉस्पिटल रायपुर, 41. उपाध्याय हॉस्पिटल रायपुर, 42. माता लक्ष्मी नर्सिंग होम एण्ड इन्वेस्टिगेशन सेंटर रायपुर, 43. श्री कृष्णा हॉस्पिटल नगर रायपुर, 44. एम्स रायपुर शामिल है।
प्रदेश के इन अस्पतालों को किया गया शामिल
1. एम्सनई दिल्ली, 2. जीबीपंत हॉस्पिटल नई दिल्ली, 3. बीएचयू हॉस्पिटल वाराणसी, 4. केईएम हॉस्पिटल मुंबई, 5. बॉम्बे हॉस्पिटल मुंबई, 6. जसलोक हॉस्पिटल मुंबई, 7. बीवायएननायर हॉस्पिटल मुंबई, 8. टाटा मेमोरियल हॉस्पिटल मुंबई, 9. नानावटी हॉस्पिटल मुबंई, 10. चित्रा तिरूणाल इंस्टीट्यूट चेन्नई, 11. सीएमसी वेल्लोर, 12. निजाम इंस्टीट्यूट हैदराबाद, 13. पंडालिया कार्डियो थोरेसिक फाउंडेशन चेन्नई, 14. शंकर नेत्रालय चेन्नई, 15. अपोलो हॉस्पिटल चेन्नई, 16. पीजीआई लखनऊ, 17. साउथर्न रेल्वे हॉस्पिटल पेरामपुर, 18. एलएनटीपी हॉस्पिटल नई दिल्ली, 19. एस्कार्ट हार्ट इंस्टीट्यूट नई दिल्ली, 20. बत्रा हॉस्पिटल नई दिल्ली, 21. अपोलो हॉस्पिटल हैदराबाद, 22. इंद्रप्रस्थ अपोलो हॉस्पिटल दिल्ली, 23. लीलावती हॉस्पिटल मुंबई, 24. मेट्रो हॉस्पिटल नोएडा दिल्ली, 25. मेडविन हॉस्पिटल हैदराबाद, 26. सर गंगाराम हॉस्पिटल नई दिल्ली, 27. चोइथराम हॉस्पिटल इंदौर, 28. स्पंदन हार्ट इंस्टीट्यूट एण्ड रिसर्च सेंटर नागपुर, 29. यशोदा हॉस्पिटल हैदराबाद, 30. फोर्टिस एण्ड लाफ्रेस फोर्टिस हॉस्पिटल नई दिल्ली, 31. मैक्स देवकी हार्ट एण्ड वास्कुकलर इंस्टीट्यूट सुपर स्पेशिलिटी हॉस्पिटल नई दिल्ली, 32. मेदांता द मेडीसिटी गुडग़ांव (हरियाणा), 33. प्राईमस सुपर स्पेशिलिटी हॉस्पिटल चाणक्यपुरी नई दिल्ली, 34. मैक्स सुपर स्पेशिलिटी हॉस्पिटल इन्द्रप्रस्थ नई दिल्ली, 35. स्योरटेक हॉस्पिटल एण्ड रिसर्च सेंटर नागपुर, 36. बसवतराकम इंडो अमेरिकन केंसर हॉस्पिटल एण्ड रिसर्च इंस्टीट्यूट बंजारा हिल्स हैद्राबाद, 37. मेदांता सुपर स्पेशिलिटी हॉस्पिटल इंदौर और प्लेटिना हार्ट हॉस्पिटल सिताबुल्दी नागपुर।