सोनिया,ब्यूरो,देहरादून: राज्य में पिछले कुछ सालो में उत्तराखंड के 2500 से अधिक सरकारी स्कूल बंद हो चुके है l सरकारी स्कूलों में गिरता शिक्षा का स्तर और इस वजह से कम होती की संख्या चिंताजनक है l शिक्षक संघो को इस पर भी सोचना चाहिए, बुधवार को पथरीबाग़ स्थित लक्ष्मण विद्यालय में आयोजित राजकीय शिक्षक संघ के द्विवार्षिक अधिवेशन के दौरान मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने यह बाते कही l उन्होंने नसीहत देते हुए कहा कि क्या शिक्षक संघ सिर्फ अपनी मांगे उठाने के लिए है उन्होंने कहा कि राज्य में शिक्षा की गुणवता में सुधार लाना क्या उनकी जिम्मेदारी नही है l सीएम रावत ने कुछ शिक्षक नेताओ की और इशारा करते हुए कहा की मास्टरजी को पता नही कि कब से क्लास में जाने का मौका नही मिला l मुख्यमंत्री ने संघ की पत्रिका ‘शिक्षक दर्पण’ का भी विमोचन किया l शिक्षक नेताओ के साथ शिक्षा मंत्री अरविन्द पाण्डेय की नाराजगी जगजाहिर है l देहरादून में रहते हुए भी उन्होंने इस अधिवेशन से दूरी बनाये रखी l सूत्रों की माने तो वह शिक्षक नेताओ के रवैये से नाराज है l खासकर तबादला नीति से संसोधन और ड्रेस कोड़ के खिलाफ जिस तरह शिक्षको ने विरोध किया, इससे शिक्षा मंत्री को भी झटका लगा l अपने आदेशो की बार-बार होती अवहेलना से मंत्री इतने नाराज थे कि वह इस अधिवेशन में ही नही गये l इस दौरान माध्यमिक शिक्षा संघ निदेशक आरके कुंवर एसजीआरआर विवि के कुलपति डॉ.पीताम्बर प्रसाद ध्यानी राजकीय शिक्षक संघ के प्रांतीय अध्यक्ष राम सिंह चौहान संरक्षक अरविन्द चौधरी,प्रांतीय महामंत्री सोहन माजिला के साथ सुंदर कुंवर,राजकुमार चौधरी,विमल चौहान,भाजपा प्रदेश सचिव सुनील उनियाल गामा, पार्षद अशोक भट्ट और राज्य भर के शिक्षक मौजूद रहे l
राज्य में अब तक 2500 सरकारी स्कूल हुए बंद
रोचक जानकारी
लाइफ स्टाइल
More