मुथूट ग्रुप के चेयरमैन एमजी जॉर्ज मुथूट का शुक्रवार शाम नई दिल्ली में निधन हो गया, कंपनी ने एक नियामक फाइलिंग में कहा। वह 72 वर्ष के थे।मुथूट फाइनेंस भारत में सबसे बड़ी गोल्ड लोन गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनी (NBFC) में से एक है।
मुथूट समूह के अध्यक्ष बनने के लिए वह अपने परिवार से तीसरी पीढ़ी के थे।
वह भारतीय रूढ़िवादी चर्च के ट्रस्टी थे और फेडरेशन ऑफ इंडियन चैंबर्स ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री (फिक्की) की राष्ट्रीय कार्यकारी समिति के सदस्य भी थे।
वह फिक्की केरल राज्य परिषद के अध्यक्ष भी थे।जॉर्ज मुथूट उन छह मलयाली में से एक थे जिन्होंने पिछले साल फोर्ब्स पत्रिका की रिच लिस्ट में जगह बनाई थी।