देश में जब से भाजपा समर्थित केंन्द्र व राज्य सरकारों का गठन हुआ तब से ही बेटियों व महिलाओं की सुरक्षा का गाना गाया जा रहा है, परन्तु ना तो छेड़-छाड़ के मामले घटे ना ही बलात्कारियांे के हौंसले टूटे सामूहिक बलात्कार व उसके बाद हत्या किए जाने के अनेकों मामले उपर तले सामने आऐ, जिसमें सत्ताधरियों के चमचे या तो शामिल थे या पनाहगार थे। अगर भाजपाईयों की बात पर अगर करें तो हिमाचल में गड़िया के साथ हूई सामूहिक बलात्कार घटना उन्हें शर्मनाक लगी और उन्होनें प्रदर्शन करना भी जरूरी समझा परन्तु वहीं दूसरी ओर दिल्ली के रोहिणी में हुए अबला अत्याचार व हत्या के प्रयास के मामले में भाजपाईयों का मौन देखते ही बनता है। दिल्ली में बढ़ते अपराधिक ग्राफ व महिला अत्याचार के मामलों को देखते हुए दिल्ली सरकार कई बार केन्द्र सरकार से पुलिस प्रबंध राज्य सरकार के सुपुर्द करने की मांग कर चुकी है नाकामियों पर नाकामी बढ़ते अपराधिक ग्राफ व महिलाओं के प्रति बढ़ती अपराधिक घटनाओं के बाद भी भाजपाई चुप और भाजपा समर्थित केन्द्र सरकार आंख मुदें बैठी है। दिल्ली राज्य में भाजपाईयों को कोई प्रदर्शन या कोई निन्दा याद नही आई। अब यू न्यूज खुलासा करने जा रही है हरियाणा, पंजाब के कुछ ऐसे शहरों का जहां शोहदों यानी के अवारा लड़कों की टोलियों ने लड़कियों का जीना हराम कर रखा है पर हरियाणा की भाजपा समर्थित सरकार व पुलिस प्रशासन को शायद किसी बड़े हादसे की इंतजार है, क्योंकि लड़कियों से छेड़छाड़ पर अभी तक कोई कार्यवाही नही हुई। हम आपको ले चलते है हरियाणा के पेहोवा व चीका शहर के बस स्टैंड पर जहां शोहदों की टोलियां लड़कियों पर खुलेआम कमेन्ट कसती नजर आती है, हैरानी की बात यह है कि आज तक पुलिस प्रशासन द्वारा इन मनचलों के खिलाफ कोई सख्त कार्यवाही नही हुई यह बात अलग है कि साल के अंत में सरकार आंकड़ों का सहारा लेकर अपराध को कम होता दिखाती है जबकि सच कि जमीन पर ऐसा कुछ नही होता। अब मै आपको लिए चलता हुं हरियाणा के ही एक नगर जिसे त्रिवेणी नगरी कहा जाता है क्योंकि इस शहर में तीन राज्यों की सीमा लगती है हरियाणा पंजाब व राजस्थान की सटी सीमाओं के बीच में बसी इस नगरी का नाम है डबवाली जी हां यह वही डबवाली जिसने दिल्ली दरबार में उपप्रधानमंत्री की गद्दी पर राज किया पूर्व उपप्रधानमंत्री स्व.चैधरी देवी लाल की ग्रह नगरी होने के बावजूद भी इस शहर के लगभग हर स्कूल में गुंडागर्दी होना आम बात हो गई है, हरियाणा के तीन शहर सिरसा,हिसार व कुरूक्षेत्र में युवा व स्कूली छात्रों में गुडागर्दी का ग्राफ में इजाफा होता नजर आ रहा है यह बात अलग है कि पुलिस रिकार्ड में शायद ना हो कुल मिलाकर यू न्यूज के पास ऐसे कुछ और शहरों का भी रिकार्ड जांच के दायरें में है जल्द लाएगें हम पीड़ितों के बयानों के साथ पुलिस की गफलत का खुलासा।
महिला सुरक्षा के दावों का मजाक उड़ाती शोहदों की टोलियां: संपादक की कलम
रोचक जानकारी
लाइफ स्टाइल
More