राजस्थान: हनुमानगढ़ जिले के डबली गांव में बीती रात मसीह सभा मे मसीह सेवेदार हरजोत सेठी व संगत पर हुए हमले में जहां पुलिस ने 5 लोगों को नामजद पर्चा दर्ज कर के दोषियांन की तलाश जारी कर दी है वही विभिन्न प्रदेशो से मसीह जत्थेबधियां मौके पर पहुंच कर हालातों का जायजा ले रही है समाचार लिखे जाने तक उत्तर भारत में मजबूत पहचान रखने वाले मसीह संगठन सैम्सन ब्रिगेड के राष्ट्रिय अध्यक्ष याकूब भट्टी अपने पूरे राष्ट्रिय कार्यकारणी के साथ मौके पर पहुंचे और घायलों का हाल पुछा उनके साथ मसीह जाग्रती सभा पंजाब के अध्यक्ष विक्की मसीह। मसीह समाज के राजनितीक नुमाईंदे के रूप पास्टर रूप लाल, पास्टर यूहन्ना भट्टी, पास्टर जसवीर सहित सैंकड़ो की संख्या में मसीह समाज के नुमाईंदे मौके पर पहुंचे। जहां एक ओर उन्होने पुलिस प्रशासन की कार्यवाही संतोष जताया वही दूसरी ओर स्वास्थ्य विभाग के डाक्टरों पर मैडिकल में गड़बड़ करने का आरोप लगाया। यू न्यूज टीम से डबली चैकी इंचार्ज जितेंद्र कुमार ने बात करते हुए पुष्टी की कि घटना का ब्यौरा सही है और पुलिस ने पीड़ितों की शिकायत पर मामला दर्ज कर दोषियान की तलाश जारी कर दी है। वही इस मामले को हल्के में ले रहे अधिकारियों के रूख को देखते हुए सोशल मीडिया पर कुछ लोगों ने सुबे की सी.एम वसून्धरा राजे को भी टवीट् कर मामले की जानकारी देते हुए घटना को शर्मनाक बताया और उनकी राय पुछी। हनुमानगढ़ स्वास्थ्य विभाग की दोषियान के साथ मिलीभगत की आंशका जताते हुए सैमसन ब्रिगेड के राष्ट्रिय अध्यक्ष ने अन्य जत्थेबधियों की सहमती से पीड़ितो को इलाज के लिए किसी अन्य राज्य में ले जाने की राय की, यहां दे कि मैडिकल करने वाले डाक्टर को फैक्चर पैर दोषियों से युगल बंन्दी के चलते चोट सामान्य दिखाई दे रही थी जिसके कारण पीड़ितों व जत्थेबंधियों को ये फैसला लेना पड़ा।
मसीह प्रचार सभा पर हमलावरों के खिलाफ पर्चा दर्ज आरोपियों की तलाश जारी
रोचक जानकारी
लाइफ स्टाइल
More