ब्लॉक क्षेत्र के अन्तगर्त गॉव मानिकपुरा निवासी चचेरे भाई ने उपजिलाधिकारी से लिखित शिकायत की। जिसमें छात्रा बहन की प्रधानाचार्य द्वारा मारसीट काडने का आरोप लगाया है वहीं प्राथमिक विदयालय के प्रधानाचार्य ने विदयालय में जबरन बारात ठहराने का विवाद बताते हुए थाने में तहरीर दी है।
जानकारी के अनुसार प्राथमिक विदयालय गुर्जा क्लू में कुछ माह पूर्व गॉव के ही व्यक्ति की बहन की शादी थी। जिसे लेकर वह बारात को गॉव के विदयालय में ठहराना चाह रहा था। जिस पर स्कूल के प्रधानाध्यापक प्रभाकर सिंह ने स्कूल में बारात ठहरने से मना कर दिया। जिस पर आग बबूला व्यक्ति और शिक्षक में कहासुनी हो गयी थी। आरोप है जिससे बौखलाए मानिकपुरा निवासी हरी सिंह ने उपजिलाधिकारी बाह से शिकायत की कि उसकी चचेरी बहिन उमा की अंक तालिका लेने प्राथमिक विदयालय गुर्जा क्लू गया था तो प्रधानाचार्य ने उनकी बहिन की अंक तालिका गुस्सा होकर काड दी। और गाली गलौज करते हुए भगा दिया। इसे लेकर उपजिलाधिकारी बाह ने खण्ड शिक्षाधिकारी पिनाहट को मामले को जॉच करने के आदेश दिये है। ग्रामीणों की माने तो कुछ माह पूर्व हरी सिंह की बहिन की बारात गॉव में आई थी जिसे स्कूल में बारात ठहरने को लेकर शिक्षक से विवाद हुआ था जिस कारण वह शिक्षक पर बदले की भावना से आरोप लगा रहा है वहीं इसी सन्दर्भ में शनिवार को प्रधानाचार्य प्रभाकर सिंह द्वारा थाना बसई अरेला में हरी सिंह के खिलाक तहरीर दी गयी है। कि वह अपनी बहिन की कक्षा 5 की कर्जी अंक तालिका बनाने के लिए जबरन दबाब बना रहा था। जिसका उन्हौने साक इन्कार कर दिया। तो युवक जातिसूचक गालियॉ देकर जान से मारने की धमकियॉ देते हुए चला गया। वहीं बसई अरेला पुलिस इस मामले की गहनता से जॉच कर रही है।