राजस्थान: प्रदेश के जिले अजमेर में एक बार फिर दलित शोषण व सरकारी सरपरस्ती के चलते अपराधियों की सीनाजोरी का मामला सामने आया है, प्राप्त जानकारी के अनुसार पिछले चार सालों से आजाद भारत की गुलाम बुजुर्द दलित महिला की कानूनी हकदार जमीन को दबंगों से पंगू पुलिस प्रशासन खाली नही करवा पाया जबकी दबंगों ने सीनाजोरी करते हुए सरकारी आदेशों के बाद भी बुजुर्द दलित की जमीन को छीन लिया और उस पर निमार्ण शुरू कर दिया। यह कहानी है अजमेर जिले के सरवड़ा थाना क्षेत्र के अनगर्त आने वाले गांव शोकलिया की लादो देवी पत्नी सुरजमल की जो नायक जाती से संम्पर्क रखती है। ज्ञात रहे की इस मामले में पुलिस द्वारा धारा 447 आई.पी.सी 3(1) (5) के तहत अपराध पंजीकृत किया जिस पर हैरान कर देने वाला तथ्य यह है कि पुलिस प्रशासन पिछले आठ महिने से आरोपी रंगलाल, महंेद्र सिंह, खाजू खान, अल्हा बक्श, गरास्मल और शाम लाल को गिरफ्तार करना तो दूर उनके खिलाफ चलान भी पेश नही कर सकी जब कि आरोपी सरेआम उस जमीन पर लगातार अपनी दबंगाई दिखा रहे है। क्षेत्रिय लोगों का दावा है कि उक्त दंबगों को राजनेताओं का संरक्षण प्राप्त है शायद यही कारण रहा की बड़े बड़े दावों के साथ राज्य सरकार द्वारा जारी किए गए पोर्टल पर भी शिकायत दर्ज किए जाने के बाद भी दलित परिवार पर अत्याचार जारी है।
दबंगों की दबंगाई के सामने राजस्थान सरकार की टाय-टाय फिस्स……..
रोचक जानकारी
लाइफ स्टाइल
More