शुभम,ब्यूरो,देहरादून: कोहरे और रेलवे ट्रैक प्र चल रहे काम के कारण ट्रेनों के घंटो देर आने का दौर जारी है l आजकल सुबह जाने वाकी ट्रेने शाम को जा रही है l जिससे यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है l कोहरे का आलम यह है की सुबह 5 बजे नई दिल्ली जाने वाली जनशताब्दी एक्सप्रेस 15 घंटे की देरी से रात के 8 बजे रवाना की गई l यह ट्रेन निर्धारित समय सीमा गुरुवार रात 9:15 बजे पहुंचने के बजाय 18 घंटे की देरी से अगले दिन शुक्रवार दोपहर को 3 बजे पहुंची l कोहरे का आलम यह है कि ट्रेन से जाने वाले यात्रियों ने अपने टिकट रद्द कराए और अन्य साधनों से दिल्ली गये l दिल्ली जाने वाली बसों में भी भारी भीड़ हुई l इसके अलावा सुबह 7:30 बजे आने वाली हावड़ा एक्सप्रेस भी 11 घंटे की देरी से शाम 6:45 बजे पहुंची l इस कारण रात 8 बजे जाने वाली ट्रेन को 4 घंटे देरी से रात 11:55 पर रवाना किया गया l जबकि इलाहाबाद से आने वाली लिंक एक्सप्रेस रोजाना की तरह शुक्रवार को भी 11 घंटे की देरी से आई l इसके अलावा दिल्ली से आने वाली ट्रेने डीलक्स ट्रेन, शताब्दी एक्सप्रेस भी निर्धारित समय से 2:30 घंटे की देरी से पहुंची l स्टेशन उप अधीक्षक सीताराम ने बताया की कुछ ट्रेने कोहरे की वजह से लेट हो रही है जबकि कुछ ट्रैक पर काम चलने की वजह से लेट हो रही है l उन्होंने कहा की खतौली हादसे के बाद उचाधिकारियो के आदेश पर पुरे देश के ट्रैको की मरम्मत काम चल रहा है l
ट्रेनों पर भी पड़ रही है कोहरे की मार
रोचक जानकारी
लाइफ स्टाइल
More