कविता,ब्यूरो,देहरादून:-सड़क सुरक्षा सेमिनार में मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि यदि देश में सड़क दुर्घटनाएं बंद हो जाएँ तो जीडीपी अपने आप 10 प्रतिशत तक पहुँच जाएगी हादसों में हो रही मौतों की वजह से जीडीपी तीन प्रतिशत कम है l शनिवार को सेंट जोजेस्प एकेडमी में आयोजित सेमिनार में सीएम बोले कि घबराए नहीं मैं लंबा-चौड़ा भाषण देने वाला नही,उन्होंने कहा कि एक व्यक्ति की मौत से परिवार की अर्थव्यवस्था बिखर जाती है जीडीपी को होने वाले नुकसान में कमी लाने को दुर्घटनाओं पर रोक जरुरी है l उन्होंने अभिवावकों से खुद के साथ बच्चों में भी यातायात नियमों के पालन के संस्कार डालने को कहा सीएम ने डीजीपी से कहा कि ऐसे परिजनों को सम्मानित किया जाए,जो बच्चों को संरक्षण देने के बजाय उनकी गलती स्वीकारते है l सीएम ने ट्रेफिक पुलिस की वैबसाइट का शुभारंभ किया एआईजी केवल खुराना ने बताया कि वेबसाइट में उत्तराखंड के नक्शे के अलावा तमाम हेल्पलाइन,बड़े अस्पतालों,ट्रामा सेंटरों,ट्रेफिक अपडेट और ट्राफिक नियम उपलब्ध करेंगे वैबसाइट में ट्रेफिक में सुधार के सुझाव फीडबैक और फोटो भी अपलोड किए जा सकते है l
ट्रेफिक वेबसाइट का लोकापर्ण करते C.M. त्रिवेंद्र सिंह रावत
रोचक जानकारी
लाइफ स्टाइल
More