अशोक कुमार झा
लोहरदगा। झारखंड मुक्ति मोर्चा के जिला सिमिति की बैठक सोमवार को होटल दिव्या पैलेस में जिला अध्यक्ष मोज़म्मिल अहमद की अध्यक्षता में हुई। बैठक में जेएमएम की विचारधारा से प्रभावित होकर पूर्व पुलिस इंस्पेक्टर ललित लकड़ा ने अपने दर्जनों समर्थकों के साथ पार्टी का दामन थामा। जिला अध्यक्ष मोज़म्मिल अहमद व जिला सचिव रंथु उराँव ने माला पहना कर स्वागत किया। जिसके बाद जिला सिमिति का विस्तार किया गया जिसमे मुख्य रूप से कमेटी के सभी सदस्यों के सर्वसम्मति से जिला उपाध्याय के पद पर संजय विश्वकर्मा, उपेंद्र सिंह, फैज कुरैशी, अब्दुल रज्जाक अंसारी का चयन किया गया। वहीं जिला सह सचिव के पद पर संजू तुरी, रामेश्वर लोहरा, बुधवा उराँव, रियाज अंसारी को बनाया गया। वहीं मीडिया प्रभारी हुसैन अंसारी को बनाया गया। वहीं जिला कार्य सीमति सदस्य के रूप में नागेश्वर साहू, अनिल कुमार दास, रुस्तम खान, सैयद सलीम, नागेश्वर साहू, बाबू खान को बनाया गया। मौके पर जिला अध्यक्ष मुजम्मिल अहमद ने कहां के सभी नवनियुक्त पदाधिकारी पार्टी हित में बेहतर कार्य करें आगामी चुनाव को देखते हुए सभी पदाधिकारी कार्यकर्ताओं के साथ आपसी तालमेल बैठा कर बूथ से लेकर जिला स्तर तक पार्टी की मजबूती को ले पूरी निष्ठा से जुट जाएं। मौके पर जैनुल अंसारी, तहसीन अहमद, कासिम अहमद, विष्णु प्रसाद साहू, विमल कांत सिंह, आलमीन अंसारी, वारिस अंसारी, तजमुल अंसारी, अफरोज आलम, मोनू लोहरा, इम्तियाज़ खान, अनु उराँव, समी लोहरा, संदीप कुमार, इमरान खान, जसीम अंसारी, बीफेय उराँव, आदि उपस्थित थे।