गर्मी के मौसम को देखते हुए जहां कुछ व्यक्ति भाखड़ा समेत बड़ी-छोटी नहरों में नहाकर गर्मी दूर करने की कोशिश करते हैं परंतु कई बार नहर में नहाना खतरनाक साबित हो जाता है। स्नान वाले व्यक्तियों को कई बार अपनी जानें भी गंवानी पड़ी हैं जिनको देखते हुए जिला मैजिस्ट्रेट पटियाला कुमार अमित ने नहर में स्नान वालों के खिलाफ पाबंदी के सख्त निर्देश जारी किए हैं।
जिला मैजिस्ट्रेट ने इन आदेशों का उल्लंघन करने वाले व्यक्ति के खिलाफ कानूनी कार्रवाई को अमल में लाने के आदेश दिए हैं। जिला मैजिस्ट्रेट ने बताया कि आजकल गर्मी का मौसम होने के कारण स्कूलों और कालेजों के विद्यार्थी और आम लोग जिनमें बच्चे और नौजवान भी शामिल होते हैं, भाखड़ा नहर और जिले की और बड़ी-छोटी नहरों में स्नान/तैरने के लिए जाते हैं। उन्होंने कहा कि कई बार पानी के तेज बहाव के कारण इन नदियों, नहरों में स्नान वाले व्यक्ति पानी में डूब जाते हैं जिस कारण पटियाला जिले की हद में पड़ती नहरों में स्नान पर पूर्ण पाबंदी लगाई गई है। जिला मैजिस्ट्रेट की तरफ से जारी पाबंदी के ये आदेश 18 जून तक लागू रहेंगे।