रायपुर। छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव के पहले चरण की सभी 18 सीटों पर शाम पांच बजे वोटिंग समाप्त हो गई है। यहां नक्सल प्रभावित बस्तर संभाग की 12 और राजनांदगांव जिले की 6 सीटों पर 56.58 प्रतिशत वोटिंग हुई। निर्वाचन अधिकारी सुब्रत साहू ने बताया कि चुनाव शांतिपूर्वक रहे।
शाम साढ़े 4 बजे तक छत्तीसगढ़ में पहले चरण के चुनाव में 56.58% मतदान दर्ज किया गया है। कोंडागांव में- 61.47%, केशकाल में- 63.51%, कांकेर में- 62%, बस्तर में- 58%, दंतेवाड़ा में- 49%, खैरागढ़ में- 60.5%, दोरनागढ़ में- 64 % और खुज्जी में- 65.5% वोटिंग रिकॉर्ड की गई है।
मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी सुब्रत साहू ने कहा कि अब तक मतदान शांतिपूर्ण रहा है। कुछ छुटपुट घटनाओं को छोड़कर अब तक 60 प्रातिशत से अधिक वोटिंग हुई है। वहीं कुछ जगहों पर इससे अधिक वोटिंग हुई है। अब तक कोई गड़बड़ी नहीं हुई है। कुछ जगहों पर मशीनें खराब हुई थीं जिन्हें सुधार दिया गया है।