घर के बड़े-बूढ़े हमेशा कहते हैं कि घर में पुराना सामाना, कबाड़ा नहीं रखना चाहिए और घर को एकदम साफ और व्यस्थित रखना चाहिए। इस बात के पीछे धार्मिक और वैज्ञानिक कारण हैं। दरअसल, घर में कबाड़ा रखने से गंदगी बनी रहती है,क्योंकि जहां पुराना सामान रखा रहता है वहां ठीक से साफ-सफाई नहीं हो पाती और वहां मकड़ी जाले बना लेती है धूल-मिट्टी फैल जाती है। जिससे बीमारियां हो सकती हैं।
घर में इस छोटे सी परंपरा का ध्यान न रखने पर, उठाना पड़ती है आर्थिक परेशानी
रोचक जानकारी
लाइफ स्टाइल
More