शान्ति स्वारूप तिवारी,नई दिल्ली।।
कौशाम्बी के पत्रकार गणेश वर्मा के पुलिसिया उत्पीड़न के विरुद्ध पत्रकार महासंघ ने उपजिलाधिकारी को दिया ज्ञापन
भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ तहसील सलेमपुर की बैठक तहसील अध्यक्ष डॉ तनवीर लारी की अध्यक्षता में डाक बंगला में हुई जिसमें समाचार से नाराज पुलिस द्वारा कौशाम्बी के पत्रकार गणेश वर्मा पर अभियोग पंजीकृत कर जेल भेजने की कड़े शब्दों में निंदा करते हुए उन्हें तत्काल रिहा करने की मांग की गई।
साथ ही सम्बन्धित पुलिसकर्मियों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही की मांग की गई। इस सम्बंध में मुख्य मंत्री को सम्बोधित ज्ञापन उप जिलाधिकारी को दिया गया।
ज्ञापन देने वालों में पत्रकार उत्पीड़न निवारण प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय प्रभारी सरदार दिलावर सिंह, जिला महा सचिव डॉ गोपेश कुमार, राम भरोसा चौरसिया, अमरेश सिंह, सज्जाद अंसारी, मान सिंह, अनिल कुमार, डॉ बृजेश यादव, गयासुद्दीन, सुभाष यादव, शिवलाल वर्मा, हुस्न आरा खातून, अनिल कुमार चौरसिया, ब्रिजेश कुशवाहा, सुभाष गुप्ता, सुनील शर्मा, सबीना खातून, डॉ तनवीर आलम, डॉ शिवकुमार यादव, प्रमोद यादव, करन यादव, महमूद आलम, दुर्गेश यादव, आदित्य विश्वकर्मा, राजकुमार गुप्ता, विवेक चैरसिया, सोनी कुमारी, रियासत अली, डॉ आमोद कुमार यादव, जवाहर लाल गुप्ता, जाहिद खान, कृष्णा चौरसिया, जितेन्द्र चौहान, अमन सिंह आदि थे।