एनएससीबीआई हवाईअड्डे पर एक तेल टैंकर पलटने से मौके पर कि गई तुरन्त कार्यवाही से बडा हादसा होने से टल गया पर इस घटना मे दो लोग के जख्मी होने का समाचार है एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया के एक वरिष्ठ अधिकारी द्धारा मिडिया को उपल्बद्ध कराये गये इनपुट के अनुसार सारी स्थिति को मौके पर काबु कर लिया गया जिससे विमान संचालन समान्य रहा।
एनएससीबीआई हवाईअड्डा निदेशक से मिली जानकारी के अनुसार यह हादसा एयरपोर्ट के कार्गो परिसर के पास ऑपरेशनल एरिया के० ब0 नंबर सी1 पर सुबह छह बजे के लगभग हुआ। हादसे में टैंकर का चालक और एक सहायक घायल हो गया। पलटने के कारण टैंकर में आग लग गई थी।जिसे एएआई की दमकल गाड़ियां तुरंत ही मौके पर पहुंच कर फोम का छिड़काव कर आग पर काबू कर लिया प्राप्त जानकारी के अनुसार,टैंकर से तेल बाहर निकाल उसे सुखाया गया और फिर घटनास्थल से उसे हटाया गया।जिस मे तकरिबन चार घन्टे लगे
एयरपोर्ट प्रबन्धन का दावा है की इस घटना का विमान संचालन पर कोई असर नहीं पड़ा।पर फिर भी हम यह पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं कि हादसा कैसे हुआ।