कर्नाटक – चक्रवात तौकते कर्नाटक के तट से टकराया| कर्नाटक में शुक्रवार रात से हुई वर्षा से कई घरों को नुकसान पहुंचा है।
मौसम विभाग की माने तो अगले दो तीन दिनों तक चक्रवात का असर देखा जा सकता है। जिन जिल्हों में तूफ़ान का असर ज्यादा दिखेगा उनमें उत्तर कर्नाटक दक्षिण कर्नाटक उड़पी शिमोगा हासन इत्यादि शामिल हैं।
मौसम विभाग ने मछुआरों को एतिहातन तट से दूर रहने को कहा है और लोगों को पहले से ऑरेंज अलर्ट जारी कर भारी वर्षा के चलते तैयार रहने को कहा है।
बारिश और बाढ़ से बचाव के लिए एनडीआरएफ की टीम जिल्हे में पहुंच गई है । एनडीआरएफ ने अरब सागर में बन रहे चक्रवात के चलते १०० दलों का गठन किया है। एनडीआरएफ के महानिदेशक श्री एस एन प्रधान ने ट्वीट के जरिये बताया कि कर्नाटक के अलावा केरल गुजरात तमिलनाडु महाराष्ट्र के तटीय क्षेत्रों में इन दलों को तैनात किया जा रहा है। यह भारतीय तट पर वर्ष का पहला चक्रवाती तूफ़ान होगा।