बैंगलोर : 1सितम्बर,2021: तमिलनाडु के होसुर से द्रमुक विधायक के तीन महिलाओं और बेटे सहित सात लोगों की मौत हो गई, जब बेंगलुरु में मंगलवार की तड़के एक तेज रफ्तार लग्जरी ऑडी क्यू3 कार फुटपाथ पर एक पोल से टकरा गई और पास की एक इमारत की दीवार से टकरा गई। .
घटना कोरमंगला में मंगला कल्याण मंडप के पास हुई। मृतकों की पहचान होसुर विधानसभा क्षेत्र से द्रमुक विधायक वाई प्रकाश के पुत्र करुणा सागर (28), डॉ बिंदु, इशिता (21), डॉ धनुषा (21), अक्षय गोयल के रूप में हुई है।