विनीता

ब्यूरो,देहरादून: उत्तराखंड राज्य के स्थापना के 17 साल पुरे होने पर प्रदेश भर में उत्साह का माहौल है l प्रदेश भर में स्कूली बच्चो ने  प्रभातफेरी निकाली तो कही पर क्रास  कंट्री दौड़ का आयोजन किया गया l सीएम त्रिवेन्द्र रावत ने शहीदों को नमन कर आज के कार्यक्रमों की शुरुआत की है l और नरेन्द्र मोदी जी ने भी ट्विटर के द्वारा उत्तराखंड वासियों को बधाई दी l राज्य स्थापना दिवस पर टिहरी और उत्तरकाशी मै सुबह स्कूली बच्चो ने प्रभात फेरी निकाली और पौड़ी,बागेश्वर,पिथोरागढ़ में भी क्रास कंट्री दौड़ आयोजित की देहरादून में शहीद  स्मारक स्थल पर सीएम त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने शहीदो को श्रध्दासुमन अर्पित किया और गढ़वाली में संबोधन किया और राज्य आन्दोलनकरियो को बधाई दी l साथ में कहा गया की शहीदों के परिवार को पूरा न्याय मिलेगा और साथ ही सरकारी नौकरी दी जाएगी l आन्दोलनकरियो ने राज्य में आरक्षण के सवाल पर भी समाधान जल्द कर लिया जायेगा l

राज्यपाल ने ली परेड की सलामी-देहरादून पुलिस लाइन में आयोजित मुख्य समारोह में राज्यपाल केके पॉल  परेड की सलामी ली और इसी मौके पर सीएम त्रिवेन्द्र सिंह रावत भी मौजूद हो l पीएम नरेन्द्र मोदी जी ने ट्विटर के द्वारा सभी उत्तराखंड के के लोगो को बधाई दी और कहा की विकास के पथ पर अग्रसर उत्तराखंड के निवासियों को उत्तराखंड राज्य के सथापना दिवस की हार्दिक शुभकामनाऐ दी l