सोनिया,ब्यूरो,देहरादून: जीएसटी लागू होने के बाद राज्य के कर राजस्व में करीब पचास प्रतिशत की गिरावट आ गई है l जीएसटी लागू होने के बाद पहली तिमाही में एसजीएसटी से राज्य को महज 872 करोड़ मिले है l जीएसटी लागू होने से पहले राज्य को हर महीने वानिज्यकार से औसतन पांच सौ करोड़ की आय हो रही थी l जीएसटी के बाद टैक्स में इजाफे की उम्मीद थी लेकिन ऐसा नही हो रहा है l जुलाई माह का जो टैक्स एसजीएसटी के रूप में राज्य को मिला वह महज 285 करोड़ है l इसमें से 40 करोड़ आईजीएसटी के रूप में वापस केंद्र को चले गये और राज्य के हिस्से 240 करोड़ ही आये l इसी तरह अगस्त व सितम्बर के कर राजस्व में भी भारी गिरावट आई है l कर अधिकारियो का कहना है कि कर में कमी की मुख्य वजह जीएसटी के नियमो में बार-बार बदलाव और बाजार में अस्थिरता का माहौल है l व्यापार घटने से भी टैक्स में कमी आई है l केंद्र सरकार ने कई वस्तुओ पर टैक्स की दर कम कर दी है l जिससे आने वाले समय में इसमें और कमी हो सकती है l
टैक्स में अंतर:–
माह 2016 2017
अगस्त 405 करोड़ 285 करोड़
सितम्बर 414 करोड़ 308 करोड़
अक्तूबर 464 करोड़ 279 करोड़
छूट के चलते आई टैक्स में कमी:-वित् मंत्री प्रकाश पन्त का कहना है कि जीएसटी आने के बाद पहली तिमाही व्यापारियों को रिटर्न दाखिल करने में काफी छूट दी थी l इस वजह से टैक्स में कमी आई है l पहली तिमाही का टैक्स अब अनिवार्य रूप से जमा करना होगा l एसजीएसटी से मिलने वाले राजस्व की सही तस्वीर अगले महीने से सामने आएगी l