विनीता,ब्यूरो,देहरादून:-मुख्य सचिव ने उत्तराखंड में अफसरो की विदेश यात्रा पर रोक लगा दी है प्रशिक्षण घोष्ठी, सेमिनार के अलावा व्यक्तिगत कार्यो का हवाला देकर अब अफसर मार्च 2018 तक विदेश यात्रा पर नहीं जा सकता मुख्या सचिव उत्पल कुमार सिंह ने केंद्र के अलावा राज्य की प्राथमिकता वाली योजनाओ क्रियान्वयन मई कम समय की बात कहते हुए फ़िलहाल अधिकारियो की विदेश यात्राओ पर रोक लगा दी मुख्य सचिव ने कहा की वित्तीयवर्ष की समाप्ति में मात्र चार वर्ष महीने का वक्त शेष है इस वित्तीय वर्ष में केंद्र और राज्य सरकार की प्राथिमिकता वाली फ्लैगशिप तमाम योजनाओ का क्रियान्वन होना अभी बाकि है 2018 मार्च तक समाप्ति तक सरकारी सेवको की विदेश यात्राओ को प्रत्रिबंधित कर दिया गया है कुछ अफसरो ने मंत्रियो के साथ तो कुछ ने तमाम जुगाड़ निकलकर विदेश जाने की योजना बनाये थी यह आदेश उनके लिए किसी झटके से कम नहीं है
अफसरो की विदेश यात्रा पर रोक मुख्य सचिव ने दिए आदेश
रोचक जानकारी
लाइफ स्टाइल
More