ममता बैनर्जी के भाई का कोरोना से निधन

0
911

कोलकत्ता – पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बैनर्जी के भाई असीम बैनर्जी का १५ मई को कोरोना से कोरोना से निधन हो गया है।

वह एक महीने से कोरोना से संक्रमित थे और कोलकत्ता के मेडिका सुपर स्पेशिलिटी अस्पताल में उनका इलाज चल रहा था।

कोरोना का प्रकोप ना जाने कितनी जिंदगियां लील गया है।असीम बैनर्जी ने  शनिवार सुबह ९ बजकर २० मिनट पर आखरी सांस ली। उनके निधन के बाद परिवार में गम का माहौल है।

पारिवारिक सूत्रों के अनुसार वह कालीघाट में ‘काली दा’ के नाम से लोकप्रिय थे।

उनका अंतिम संस्कार कोविड गाइड लाइंस के तहत नीमतला शमशान घाट में  किया जायेगा। 

पश्चिम बंगाल में कोरोना की स्थिति बिगड़ती जा रही है। आंकड़ों के अनुसार बंगाल में कोरोना के लगभग २०८४६ नए केस सामने आये हैं।